पाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने बोला धावा

पाकिस्तान से भारत आए टिड्डी दल ने रविवार सुबह करीब 11 बजे काकोरी ब्लॉक में धावा बोला। वहीं शहर में दोपहर करीब सवा एक बजे टिड्डी दल देखा गया। पहले से इंतजाम के चलते एक घंटे बाद करीब छह किमी लंबा टिड्डी दल बिना नुकसान पहुंचाए बाराबंकी की ओर बढ़ गया। पुराने लखनऊ में जहां टिड्डियों का असर अधिक दिखा, वहीं गोमतीनगर की तरफ टिड्डियां दिखाई नहीं दीं। कृषि निदेशालय के मुताबिक, टिड्डी दल लखनऊ के काकोरी ब्लॉक के तेज किशनखेड़ा, दौना व नकटौरा गांव में सुबह करीब 11 बजे प्रवेश किया। हवा की गति पूरब दिशा की ओर थी, जिसके कारण काकोरी के दुर्गागंज की तरफ से यह दल दुबग्गा चौराहे से उड़ता हुआ खदरा, महानगर होते हुए देवा रोड की तरफ बढ़कर बाराबंकी की ओर चला गया।