Uttarakhand Weather

प्रदेशभर में रविवार को मानसूनी बादल छा गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 16 जुलाई तक बारिश का सिलसिला प्रदेशभर में जारी रहेगा। वहीं, सोमवार को नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।प्रदेशभर में रविवार को दिनभर बादल छाए रहे। अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने साप्ताहिक बुलेटिन जारी किया है, जिसके मुताबिक 16 जुलाई तक प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला चलेगा।मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इस दौरान कई जिलों में भारी तो अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी।उन्होंने बताया कि सोमवार को जहां प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश होगी, वहीं, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।वहीं, राजधानी में भी सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आ सकती है। वहीं, उमस से भी राहत मिलने की उम्मीद है।