कंगना रनौत ने रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट को बताया फ्रॉड

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना (बिहार) के राजीवनगर थाना में बेटे की मौत को लेकर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। केके सिंह ने एफआईआर में रिया के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं, जिनमें ये भी कहा गया है कि अभिनेत्री ने सुशांत को आत्महत्या करने के लिए उकसाया। इस एफआईआर के सामने आने के बाद कंगना रनौत ने भी रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट पर निशाना साधा है।
याद दिला दें कि सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती रिलेशनशिप में थे और अभिनेता की मौत के कुछ दिन पहले तक रिया चक्रवर्ती उनके साथ ही रह रही थीं। लेकिन मौत के कुछ दिन पहले ही गहने, पैसे, बैंक कार्ड्स, सुशांत की मेडिकल रिपोर्ट आदि ले जाने के चलते कंगना ने रिया पर तीखा हमला किया है। इसके साथ ही महेश भट्ट का भी जिक्र किया है।
कंगना रनौत की टीम द्वारा ट्वीट में लिखा गया कि सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपये गायब हैं। महेश भट्ट ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि रिया उन्हें अपना गुरु मानती हैं। कोई बड़ी बात नहीं कि फ्रॉडगिरी सीखी नहीं बल्कि एक से दूसरे में पास हुई है। कंगना के इस ट्वीट पर सुशांत के फैंस रिएक्ट कर रहे हैं और सीबीआई जांच की मांग तेज कर रहे हैं।
मुंबई पुलिस पर निशाना
याद दिला दें कि कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बयान में कहा था, ‘अबतक 37 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं, एक-दो दिन में महेश भट्ट भी अपना बयान दर्ज कराएंगे। कंगना रनौत को भी बयान रिकॉर्ड कराने के लिए समन भेजा गया है। करण जौहर के मैनेजर को भी बुलाया गया है, अगर जरूरत पड़ी तो करण को भी बुलाया जाएगा।’ सीधे करण जौहर को न समन भेजकर उनके मैनेजर से बात करने को लेकर कंगना भड़क गईं थीं। कंगना की टीम ने ट्वीट में लिखा था, ‘समन जारी करने में भी मुंबई पुलिस खुलेआम इतनी बेशर्मी किस तरह दिखा सकती है? कंगना को समन भेजा गया, ना कि उसकी मैनेजर को, लेकिन मुख्यमंत्री के बेटे के सबसे अच्छे दोस्त के मैनेजर पूछताछ के लिए बुलाया गया है, क्यों? साहेब को परेशानी ना हो इसलिए?’
दीपिका पादुकोण पर साधा निशाना
दरअसल दीपिका पादुकोण अभिनेत्री होने के अलावा डिप्रेशन से जुझ रहे लोगों की लिए संस्था भी चलाती है। जिसके जरिए वह डिप्रेशन से लोगों को उभरने का काम करती हैं। इसके लिए वह अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी साझा करती रहती हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक पोस्ट साझा किया था। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा था कि ‘मेरे बाद दोहराएं।’ ऐसे में कंगना रनौत की टीम ने दीपिका पादुकोण को निशाने पर लिया है। कंगना रनौत की टीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘मुंबई पुलिस के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। सुशांत के परिवार ने कहा कि वह उन पर विश्वास नहीं कर सकते हैं। ‘मेरे बाद दोहराएं’ गैंग पर भी उनके परिवार को भरोसा नहीं है। डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को यह बात ध्यान रखनी चाहिए।’ अपने इस ट्वीट के साथ ही कंगना रनौत की टीम ने दीपिका पादुकोण को भी टैग किया है।