गोरखपुर : शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का ट्रॉयल

राणा हॉस्पिटल में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन का ट्रॉयल शुरू हो गया है। पहले दिन 10 वालंटियर को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। बताया जाता है कि इनमें से दो वालंटियर की तबीयत थोड़ी खराब हुई। दोनों को चार घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया। देर शाम सभी को घर भेज दिया गया है।
ट्रॉयल के दौरान शोध की हेड डॉ. सोना घोष और राणा हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर की प्रभारी डॉ. निधि मौजूद रहीं। उधर, देर शाम अस्पताल को ई-मेल भेजकर भारत बायोटेक ने 15 दिनों के लिए वैक्सीन के ट्रॉयल पर रोक लगा दी। हालांकि इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।