संक्रमित मां से भ्रूण को कोरोना का खतरा

कोरोना संक्रमित मां के गर्भ में पल रहे बच्चे को कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि संक्रमित मां से गर्भ में पल रहे दो सप्ताह के भ्रूण को भी कोरोना हो सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि दो सप्ताह के भ्रूण में भी ऐसे जींस होते हैं जिसके जरिए वायरस से संक्रमित कर सकता है।
शोधकर्ताओं का दावा है कि इस जींस में इस तरह के प्रोटीन होते हैं। जिसके जरिए वायरस भीतर पहुंचकर भी उनकी कोशिकाओं को संक्रमित कर उसे प्रभावित कर सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि शोध के जरिए गर्भ में पल रहे बच्चे को संक्रमण के खतरे को भांपा जा सकता है।ओपन बायोलॉजी में प्रकाशित शोध में वैज्ञानिकों ने यह भी स्पष्ट किया है कि पांच में से एक बच्चे का जन्म मां के बीमार होने से जल्दी हो जाता है लेकिन वायरस का उसके स्वास्थ्य पर अब तक कोई असर नहीं दिखा है।