बासमती चावल को लेकर बहस

देश में बासमती चावल को लेकर एक बहस सी छिड़ गई है। मध्यप्रदेश में उगाए गए बासमती चावल के लिए जीआई (भौगोलिक संकेत) टैग की मांग ने बीजेपी शासित प्रदेश मध्य प्रदेश और कांग्रेस शासित प्रदेश पंजाब में एक बहस छेड़ दी है। मध्य प्रदेश में इसके भौगोलितक संकेत की मांग तेज हो गई है और पेजबा इसका विरोध कर रहा है। आइए जानते हैं कि बासमती चावल को लेकर दोनों राज्यों में क्या विवाद चल रहा है…
मौजूदा समय में बासमती चावल के लिए भौगोलित संकेत का स्वामित्व वाणिज्यित मंत्रालय के तहत आने वाले कृषि और प्रोसेस्ड फूड एक्सपोर्ट डेवलेपमेंट अथॉरिटी के तहत आता है। भौगोलिक संकेत बताता है कि बासमती चावल इंडो-गंगा के मैदानों में विशेष रूप से उगाए गए लंबे अनाज चावल के रूप में पाया जाता है।