जन्माष्टमी 2020 : करन आनंद ने भगवान श्री कृष्ण से कोरोना से लड़ने के लिए पर्याप्त शक्ति की कामना कीं।

हर साल हमारा बॉलीवुड जगत में पुरे जोश और उमंग के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी और अमिताभ बच्चन या मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल, हर कोई इस शुभ अवसर पर अपने प्रशंसकों, दोस्तों और परिवार को शुभकामनाएं देता है। लेकिन इस साल महामारी के कारण हम कोई भी त्योहार उतने जोश के साथ नहीं मना पा रहे है जितना की हर साल मनाया करते थे।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म को के अवसर पर मनाया जाता है। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर, करन आनंद कहते हैं कि “मैं भगवान कृष्ण को बहुत मानता हूँ। मैं और मेरी माँ हर साल कृष्ण जन्माष्टमी मनाते है । अपनी मां के साथ, मैं भगवान कृष्ण के मंदिर में जाता था और सबके अच्छे स्वास्थ्य, धन, प्रेम और खुशी के लिए उनका आशीर्वाद लेता था। लेकिन इस स्थिति में जब हर कोई यहाँ तक की भगवान कृष्ण भी लॉकडाउन की स्थिति में है। तब कोई भी ऊर्जा और उत्साह के साथ जन्माष्टमी नहीं मना पाता है। इसलिए, इस अवसर पर मैं सुबह जल्दी उठा और भगवान कृष्ण से प्रार्थना की ,कि वह हमें कोरोना से लड़ने के लिए शक्ति प्रदान करें। और भगवान कृष्ण से कामना करते हैं कि अगले साल हम इस त्यौहार को उसी जोश और ऊर्जा के साथ मनाएं। जय कन्हैया लाल की … ”
अभिनेता करन आनंद ने ,’गुंडे’ , ‘किक’ , ‘कैलेंडर गर्ल्स’, ‘बेबी’ जैसे कई बॉलीवुड फिल्म्स में काम करके अपनी पहचान बनाई हैं। असल में उन्हें पहचान फ़िल्म ‘बेबी’ में निभाए गए उनके किरदार से मिली। हाल ही में उन्होंने मधुर भंडारकर की फ़िल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ में कैमियो रोल किया था। जिसके बाद उन्होंने ‘लुप्त ‘ में प्रमुख किरदार निभाया, जिसे सराहा गया। 2019 में आई फिल्म रंगीला राजा में युवराज के किरदार को प्रसंशको का काफी प्यार मिला। अपनी सफलता के बाद, उन्हें कई प्रस्ताव मिले हैं। जिनको लेकर वे विचार कर रहे है और बहुत जल्द लॉकडाउन के ख़त्म होते ही वे अपनी आने वाली योजनाओं की घोषणा करेंगे। हाल ही में उन्होंने लॉकडाउन पर आधारित अपनी फिल्म ‘इट्स ओवर’ की शूटिंग पूरी की। यह जल्द ही रिलीज होगी।