बुलेट को बेचने के फिराक में थे आरोपी

अमेरिका में स्कॉलरशिप पर पढ़ाई कर रही छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ के बाद इस मामले में कई तरह के खुलासे हुए हैं। पुलिस ने उनके पास से घटना में इस्तेमाल बुलेट बाइक भी बरामद की है।
पूछताछ में सबसे बड़ी बात यह सामने आई है कि आरोपियों ने सुदीक्षा के साथ छेड़खानी नहीं की थी। बल्कि यह दुर्घटना सड़क पर अचानक सामने आए एक ऑटो के कारण हुई थी। गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वो लोग सड़क पर जा रहे थे, इसी बीच अचानक एक ऑटो उनके सामने आ गया, जिसके कारण उन्हें इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा। इसी वजह से दुर्घटना हुई, जिसमें सुदीक्षा की मौत हो गई।