फटेहाल जिंदगी जीने को मजबूर बीमार ‘द्रोणाचार्य’

फुटबाल खिलाड़ियों को ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले वयोवृद्ध फुटबाल कोच मो. इदरीश बाबा बीमार हैं। आर्थिक मोर्चे पर कमजोर पड़ने के कारण वह स्वयं असहाय हो गए हैं। इस असहाय द्रोणाचार्य की अब तक किसी ने सुध नहीं ली है।
जरूरी बाजार निवासी 78 साल के बाबा 50 साल से कई फुटबॉल खिलाड़ियों को तराशते रहे, लेकिन दो साल से उन्हें बीमारी ने जकड़ लिया। अब वह असहाय हैं। जमा पूंजी सब फुटबाल पर लगा दी। पहले से एकाकी जीवन जी रहे बाबा की तबियत खराब है और उनका कोई सुधलेवा नहीं है।