सुशांत सिंह राजपूत के हाउसकीफर का सनसनीखेज दावा

सुशांत सिंह राजपूत के हाउसकीफर का सनसनीखेज दावा
Spread the love

सुशांत सिंह राजपूत के हाउसकीपर नीरज सिंह ने अभिनेता को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया है। नीरज के मुताबिक, सुशांत ड्रग्स की सिगरेट लिया करते थे। मौत के कुछ दिन पहले ही उसने सुशांत के लिए मारिजुआना के सिगरेट रोल किए थे।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीरज सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कई बातें बताई हैं। मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में नीरज ने कहा कि सुशांत सर, रिया मैडम और अन्य दोस्तों के साथ मिलकर हर हफ्ते पार्टी किया करते थे। इस दौरान वो शराब और मारिजुआना सिगरेट का सेवन भी करते थे। सैमुअल जैकब, सर के लिए सिगरेट करते थे।

नीरज के मुताबिक, उसने तीन दिन तक सुशांत के लिए मारिजुआना सिगरेट रोल किए थे। नीरज ने बताया कि उसने रोल की हुईं सिगरेट को केस में रख दिया था। 14 जून को सुशांत ने खुदकुशी कर ली थी। अभिनेता की मौत के बाद जब नीरज ने उस केस को चेक किया तो उसमें सिगरेट नहीं थीं।  नीरज ने उस रात का भी सच बताया जब रिया चक्रवर्ती सुशांत का घर छोड़कर चली गई थीं। नीरज ने कहा, 8 जून को केशव ने रात का खाना बनाया। हम सुशांत सर और रिया मैडम को डिनर खिलाने की तैयारी कर रहे थे। तभी अचानक रिया मैडम ने मुझे फोन किया।’

नीरज ने आगे बताया कि रिया ने उसे उनका बैग पैक करने के लिए कहा। नीरज के मुताबिक, ‘उस वक्त रिया मैडम काफी गुस्से में लग रही थीं। उन्होंने मुझे एक अलमारी में रखे अपने कपड़े पैक करने के लिए कहा। एक और अलमारी में भी उनके कपड़े थे लेकिन वो बोलीं कि बाद में ले जाएंगी। उसके बाद रिया मैडम अपने भाई शोविक के साथ डिनर किए बिना चली गईं। सुशांत सर कमरे में बैठे रहे। रिया मैडम के जाने के कुछ देर बाद सुशांत सर की बहन मीतू सिंह घर पर आईं।’

गौरतलब है कि अब सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई शनिवार को बांद्रा स्थित उनके घर पहुंची। सीबीआई टीम के साथ फोरेंसिक विशेषज्ञों के अलावा सुशांत का कुक नीरज और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी भी मौजूद थे। सुशांत की मौत के वक्त ये दोनों लोग घर पर ही थे। टीम ने सुशांत की मौत से पहले के घटनाक्रम को रिक्रिएट करने के लिए घर का दौरा किया। करीब छह घंटे बाद रात करीब आठ बजे टीम सुशांत के घर से निकली।

 

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!