आज से फिर चलेगी नंदा एक्सप्रेस

आज से फिर चलेगी नंदा एक्सप्रेस
Spread the love

कोटा- देहरादून के बीच चलने वाली नंदा एक्सप्रेस के लिए हरिद्वार से किसी भी यात्री ने टिकट की बुकिंग नहीं कराई है। लॉकडाउन के शुरू होने के दौरान बंद हुई नंदा एक्सप्रेस का संचालन आज 12 सितंबर की रात से शुरू हो रहा है।

मालूूम हो कि लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही देशभर में रेल सेवाएं बंद कर दी गई हैं। अब धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन दोबारा से शुरू किया जा रहा है। कुछ समय पहले रेलवे ने तीन ट्रेनों का संचालन शुरू किया था। अब आज शनिवार रात से नंदा एक्सप्रेस शुरू होगी। मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक (सीआरएस) प्रेम सिंह ने बताया कि नंदा एक्सप्रेस से आवागमन के लिए 10 सितंबर से रिजर्वेशन काउंटर खोल दिया गया था, लेकिन एक भी यात्री ने टिकट बुकिंग के लिए आवेदन नहीं किया। स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि ट्रेन का संचालन पूर्व की भांति होगा। ट्रेन कोटा से आधी रात में 12.12 बजे हरिद्वार स्टेशन पर पहुंचेगी और यहां से देहरादून के लिए 12.17 बजे रवाना होगी। देहरादून से कोटा जाने के दौरान सुबह 3.53 बजे आएगी और यहां से 3.58 बजे रवाना होगी।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!