Uttarakhand: 10 दिन में एक लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच

उत्तराखंड में सैंपल जांच बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमण दर में भी उछाल आया है। बीते 10 दिन में प्रदेश में एक लाख से ज्यादा लोगों की कोविड जांच की गई। यानी एक दिन में औसतन 10 हजार लोगों की जांच हुई। इसके आधार पर संक्रमण की दर 8.34 प्रतिशत रही। हालांकि मार्च से लेकर अब तक कुल सैंपल जांच और संक्रमित मरीजों के आधार पर प्रदेश की संक्रमण दर 6.02 प्रतिशत है।
प्रदेश के चारों मैदानी जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। देहरादून जिले में बीते 10 दिन में संक्रमण दर सबसे अधिक 16.70 प्रतिशत रही है। 13805 सैंपलों की जांच पर 2306 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। 100 लोगों की जांच करने पर 17 लोग संक्रमित मिले हैं।