उदित नारायण: पहली पत्नी को पहचानने से इनकार

90 के दशक से बॉलीवुड पर अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरने वाले गायक उदित नारायण सैकड़ों सुपरहिट गाने गा चुके हैं। हिंदी के अलावा उन्होंने तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी और बंगाली भाषा में भी गाने गाए हैं। चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले उदित नारायण का जन्म 1 दिसंबर 1955 को हुआ था। कम ही लोग जानते हैं कि उदित नारायण ने दो शादियां की हैं। उन्होंने खुद इस बात को सालों तक छिपाकर रखा।
उदित नारायण का पूरा नाम उदित नारायण झा है। उनका जन्म बिहार के सुपौल जिले में हुआ था। नेपाल से उनका गहरा नाता रहा है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत हिंदी नहीं बल्कि एक नेपाली फिल्म से की थी। इस फिल्म का नाम था ‘सिंदूर’।