दिल्ली के 13 इलाकों की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंची, 400 के पार दर्ज हुई वायु गुणवत्ता

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण रोकने के तमाम प्रयासों के बाद भी हवा में सुधार होने का नाम नहीं ले रहा। आज सुबह 10 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार दिल्ली के 13 प्रमुख स्थानों की हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज हुई है। इन सभी 13 जगहों पर एक्यूआई 400 के पार दर्ज हुआ है। वहीं शेष जगहों का वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) भी बहुत खराब श्रेणी में है, जो 300 से 400 के बीच में आता है। यही वजह रही कि आज दिल्ली-एनसीआर की सुबह जहरीली धुंध चादर में लिपटी रही।
वो 13 जगह जहां की हवा है ‘गंभीर’ –
आनंद विहार- 413
अशोक विहार- 432
बवाना- 419
चांदनी चौक- 418
डीटीयू- 430
जहांगीरपुरी- 441
मुंडका- 411
नरेला- 419
पंजाबी बाग- 406
रोहिणी- 412
सोनिया विहार- 405
विवेक विहार- 416
वजीरपुर- 415