24 घंटे में कोरोना के 30005 नए मामले

24 घंटे में कोरोना के 30005 नए मामले
Spread the love

देश में कोरोना वायरस के एक दिन के भीतर 30,006 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 98.26 लाख हो गए। वहीं 93,24,328 लोगों के संक्रमण से उबरने से संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर शनिवार को 94.88 फीसदी हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के कुल 98,26,775 मामले हैं। 24 घंटे के भीतर 442 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,42,628 पर पहुंच गई है।
इन आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की दर और घट गई है। यह अब 1.45 फीसदी है। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 3,59,819 लोगों का इलाज चल रहा है जो देश में संक्रमण के कुल मामलों का 3.66 फीसदी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 11 दिसंबर तक कुल 15,26,97,399 नमूनों की कोरोना वायरस संबंधी जांच की गई जिनमें से 10,65,176 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।देश में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख से ज्यादा हो गई थी। इसके बाद 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को संक्रमितों की कुल संख्या 40 लाख से ज्यादा हो गई। इसके बाद 16 सितंबर को संक्रमण के 50 लाख से ज्यादा मामले हो गए और 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को संक्रमितों की संख्या 90 लाख से ज्यादा हो गई।

बीते 24 घंटे में संक्रमण के कारण 442 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 87 की महाराष्ट्र में, 60 की दिल्ली में, 50 की पश्चिम बंगाल में, 29-29 की केरल और पंजाब में, 23 की हरियाणा में, 16 की कर्नाटक में तथा 14-14 संक्रमितों की मौत उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुई।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!