अंबानी ईशा की शादी में सितारों ने परोसा था खाना

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपनी लग्जीरियस लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। मुकेश अंबानी अपने दो बच्चों आकाश और ईशा अंबानी की शादी कर चुके हैं। दोनों ही शादियां बेहद ही आलीशान और शानदार ढंग से हुई थी। ईशा अंबानी की शादी में तो पूरा बॉलीवुड ही अंबानी महल में इकट्ठा हो गया था। इस मौके पर एक से बढ़कर एक सुपरस्टारों ने ना सिर्फ मेहमानों का स्वागत किया था बल्कि उनके लिए खाना भी परोसा था।
12 दिसंबर 2018 को ईशा अंबानी की शादी पीरामल इंडस्ट्रीज के मालिक आनंद पीरामल से हुई थी। इस शादी में बॉलीवुड की तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं। इसके अलावा देश दुनिया के कई मशहूर शख्सियतों ने इस शादी में शिरकत की थी। एक तरफ जहां शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सितारे डांस करते नजर आए थे तो वहीं अमिताभ बच्चन और दूसरे सितारे भी इस पार्टी में जबरदस्त इंजॉय करते नजर आए थे।
हालांकि इस शादी में एक बात जो आम लोगों को सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली लगी थी वो ये कि बिग बी, ऐश्वर्या, आमिर जैसे दिग्गज सितारे इस शादी में खाना परोसते नजर आए थे। लोगों के लिए ये हैरान कर देने वाली बात थी कि इतने सारी सुविधा होने के बावजूद इन दिग्गज सितारों ने शादी में मेहमानों को खाना क्यों परोसा था?