देवर गांव में साकार हो रहा है ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री द्वारा दिया हुआ ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा, रुद्रप्रयाग जिले के केदारघाटी में ग्राम पंचायत देवर में साकार हो रहा है। ढाई सौ परिवारों वाले गांव में 60 से अधिक लोग सेना में अलग-अलग पदों पर रहकर देशसेवा कर रहे हैं।
वहीं, गांव में रहने वाले सभी परिवार खेती व पशुपालन से जुड़े हैं। यही नहीं, यह गांव पलायन से भी अछूता है। ऊखीमठ विकासखंड का देवर गांव अपनी व्यवस्थित बसावट के साथ ही खेती, पशुपालन के लिए पूरे क्षेत्र में विशेष स्थान रखता है।
बारिश पर आधारित खेती के बावजूद यहां काश्तकारी प्रतिवर्ष नए आयाम हासिल कर रही है। गेहूं, मंडुवा, झंगोरा, धान, चौलाई के साथ ही दालें व सब्जियां प्रचुर मात्रा में उगाई जाती हैं। मोटर मार्ग से जुड़ने के बाद से गांव में काश्तकारों के द्वारा पॉलीहाउस में सब्जी उत्पादन भी शुरू कर दिया गया है।
गांव के जगदीश सिंह चौहान बताते हैं कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से शायद ही गांव से पलायन हुआ है। जो नौकरीपेशा भी हैं, उनके परिवार भी गांव में रह रहे हैं। दूसरी तरफ गांव के 60 जवान सेना के विभिन्न पदों पर सेवाएं दे रहे हैं।