अनुष्का शर्मा का आज 33वां जन्मदिन

बॉलीवुड में कई हिट फिल्में देने वाली अभिनेत्री और भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का आज 33वां जन्मदिन है। इस मौके पर फैंस उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं। हाल में अनुष्का एक प्यारी सी बच्ची की मां बनी हैं, जिसके मद्देनजर उनका ये जन्मदिन हर साल की अपेक्षा कुछ खास है। क्योंकि मां बनने के बाद अभिनेत्री का यह पहला बर्थडे है। इस मौके पर हम आपको उन पुराने दिनों में ले चलेंगे जब अनुष्का पहली बार विराट कोहली से मिली थीं। ये मुलाकात एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी।
अनुष्का शर्मा खुद एक अभिनेत्री हैं, जिनकी विराट कोहली से मुलाकात और प्यार की कहानी बिल्कुल फिल्मी और रोमांटिक है। यह बात साल 2013 की है, जब एक शैंपू कंपनी ने एड शूट के लिए दोनों सितारों को बुलाया था। कहते हैं जैसे ही विज्ञापन देशभर के टेलीविजन सेटों पर उतरा, क्रिकेट और बॉलीवुड प्रशंसकों ने तभी यह अंदाजा लगाना शुरू कर दिया था कि क्या उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के पीछे कोई राज है।