रेमडेसिवीर की कालाबजारी करने वालों पर भड़के आर. माधवन

देश के कई राज्य कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे हैं और इसे हराने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। संकट के इस वक्त में जहां एक तरफ मरीजों की जान बचाने के लिए दवाइयों और ऑक्सीजन के लिए लोग भटक रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इन दवाइयों की कालाबाजारी कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर अभिनेता आर. माधवन ने गुस्सा जाहिर किया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाई है।
कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में बेड, रेमडेसिवीर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर भी लोग मदद मांग रहे हैं। ऐसे में ऑक्सीजन और इंजेक्शन की कालाबाजारी भी खूब हो रही है और उन्हें महंगे दामों में बेचा जा रहा है। तो वहीं आर. माधवन ने ऐसे लोगों से बचने की गुहार लगाई है।