अमित शाह से दोबारा मिले बंगाल के राज्यपाल धनखड़

बोले- लोकतंत्र में विश्वास बनाए रखने का वक्त
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने तीन दिन में आज यानी शनिवार को दूसरी बार दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अमित शाह से मुलाकात के बाद धनखड़ ने कहा कि यह वक्त हमारे लिए लोकतंत्र, संविधान और कानून में विश्वास बनाए रखने का है। उन्होंने अपील की कि सभी नौकरशाह और पुलिसकर्मी अचार संहिता और नियमों का पालन करें। बता दें कि जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को अंतिम समय में राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर केंद्रीय गृहमंत्री से चर्चा के लिए दिल्ली से कोलकाता लौटने का कार्यक्रम बदल दिया था। वे आज बंगाल लौटेंगे। पिछले कुछ हफ्तों में पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा की घटनाओं को लेकर राज्यपाल ने कई चिंता जताई है।