मुख्यमंत्री केसी राव को आईएएस अधिकारी ने बताया ‘पिता समान’

मुख्यमंत्री केसी राव को आईएएस अधिकारी ने बताया ‘पिता समान’
Spread the love

तेलंगाना में एक भारतीय प्रशासनिक अधिकारी ने राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को पिता के समान बताया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आईएएस अधिकारी मुख्यमंत्री केसी राव के पैर छूते नजर आ रहे हैं, इस पर विपक्षी पार्टियों की ओर से सवाल उठाने पर आईएएस अधिकारी ने यह जवाब दिया है। सिद्दीपेट जिलाधिकारी वेंटकरामा रेड्डी ने कहा कि सिद्दीपेट के जिलाधिकारी के तौर पर अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले, मैं मुख्यमंत्री केसी राव का आशीर्वाद लिया था, जो मेरे लिए पिता के समान हैं। इसके बारे में बात करने के लिए कुछ भी नहीं है क्योंकि मैंने फॉदर्स डे के मौके पर उनका आशीर्वाद लिया था।

बता दें कि रविवार को एक कार्यक्रम में, वेंकटरामा रेड्डी, मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के पैर छूते दिखाई दिए। मुख्यमंत्री उस समय सिद्दीपेट में थे और वहां एक नई इमारत का उद्घाटन करने आए थे। आईएएस अधिकारी के पैर छूने की वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता श्रावन दासोजू ने कहा कि जिलाधिकारी को राव के पैर नहीं छूने चाहिए थे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आईएएस अधिकारी अब कठपूतली और गुलाम बन चुके हैं। दासोजू ने कहा कि आईएएस अधिकारी को ये नहीं भूलना चाहिए कि वो संविधान के तहत चुने गए हैं। अगर मुख्यमंत्री को वो अपने पिता समान मानते हैं तो, उनके घर जाकर पैर छू सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सार्वजनिक स्थान पर ऐसे पैर छूने से आम जनता को क्या संदेश जाएगा?

वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता के कृष्णा सागर ने कहा कि अगर आईएएस अधिकारियों के मन में उनके मुख्यमंत्री के प्रति इतना सम्मान है, तो वो निजी तरीके से उनके पैर छू सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के काम एक आईएएस अधिकारी की संप्रभुता, स्वंतत्रता और पेशे को बिगाड़ते हैं। इसके अलावा भाजपा प्रवक्ता ने केसी राव पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाईकोर्ट की फटकार के बाद ही मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोना के खिलाफ लॉकडाउन लगाने की घोषणा की।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!