भारतवंशी किरण आहूजा के नाम की पुष्टि के लिए कमला हैरिस ने डाला वोट

भारतवंशी किरण आहूजा के नाम की पुष्टि के लिए कमला हैरिस ने डाला वोट
Spread the love

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कार्मिक प्रबंधन कार्यालय के प्रमुख के तौर पर भारतीय-अमेरिकी किरण आहूजा के नाम की पुष्टि के लिए अहम मतदान किया। आहूजा के नामांकन पर बंटी सीनेट में बराबरी की स्थिति को तोड़ने के लिए हैरिस का वोट महत्वपूर्ण रहा। उपराष्ट्रपति के तौर पर यह हैरिस का इस साल का छठा वोट है जो उन्होंने बराबरी की स्थिति को तोड़ने के लिए डाला है।

सीनेट में बराबरी की स्थिति तोड़ने के लिए किया मतदान
कार्मिक प्रबंधन कार्यालय एक संघीय एजेंसी है जो देश के 20 लाख से अधिक लोक सेवकों का प्रबंधन करती है। अमेरिकी वकील एवं कार्यकर्ता आहूजा (49) अमेरिका सरकार में इस शीर्ष पद पर काबिज होने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी हैं। सीनेट में 50-50 मतों की स्थिति के बाद हैरिस ने मंगलवार को आहूजा के पक्ष में वोट डालने की घोषणा की। हैरिस ने कहा, सीनेट के समान रूप से विभाजित होने पर उपराष्ट्रपति सकारात्मक मतदान करती हैं। सीनेटर डायने फिनस्टीन ने कहा, किरण आहूजा को जनसेवा और परोपकारी क्षेत्र में दो दशक से अधिक का अनुभव हासिल है जिसमें पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन में कार्मिक प्रबंधन कार्यालय में एक वरिष्ठ भूमिका भी शामिल है।

अहम पदों पर रह चुकीं हैं आहूजा
भारतवंशी किरण आहूजा 2015 से 2017 तक कार्मिक प्रबंधन कार्यालय के निदेशक की चीफ ऑफ स्टाफ पद पर रहीं। अभी वह परोपकारी संस्थानों के एक क्षेत्रीय नेटवर्क फिलान्थ्रोपी नॉर्थवेस्ट की सीईओ हैं। उन्होंने अमेरिकी न्याय विभाग में नागरिक अधिकार वकील के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। उनका पालन-पोषण जॉर्जिया में हुआ और उन्होंने जॉर्जिया विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री ली।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!