सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता का हकदार है भारत

विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने कहा है कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में अपने दो साल के कार्यकाल में सर्वश्रेष्ठ काम करके दिखाएगा।
उन्होंने रेखांकित किया कि भारत ने यह दिखा दिया है कि वह 15 सदस्यीय संस्था का स्थायी सदस्य बनने का अधिकारी है। शृंगला ने कहा अगले माह संस्था की अध्यक्षता हमारे पास होगी और यह सबसे उल्लेखनीय घटनाओं में से एक होगी।
शृंगला ने कहा, सुरक्षा परिषद में अपने दो साल के कार्यकाल का हम सर्वश्रेष्ठ तरीके से सदुपयोग करेंगे। हम परिषद पर अपनी छाप छोड़ेंगे। भारत वास्तव में अपने योगदान के जरिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता रखने का अधिकारी बन गया है।
न्यूयॉर्क में शृंगला सुरक्षा परिषद के दो उच्च स्तरीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे महासचिव एंतोनियो गुटेरस से मुलाकात करेंगे और लीबिया पर परिषद की ब्रीफिंग को संबोधित करेंगे। भारत लीबिया प्रतिबंध समिति का अध्यक्ष है।
शृंगला ऐसे समय पर यह दौरा कर रहे हैं, जब भारत अगस्त महीने के लिए शक्तिशाली 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करेगा। विदेश सचिव ने कहा, हम यहां आम सहमति व समझ विकसित करने के लिए हैं। वैश्विक शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए हम देशों के बीच सेतु की तरह हैं।