पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स से इंजीनियरिंग में संवार सकेंगे करियर

दिल्ली कौशल एंव उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) के पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। विश्वविद्यालय ने ऑटोमोबाइल सेक्टर से लेकर इलेक्ट्रकिल इंजीनियरिंग में विद्यार्थियों के लिए विकल्प रखा है। इन पाठ्यक्रमों को नौकरी करने के साथ-साथ तीन साल में पूरा किया जा सकता है। विश्वविद्यालय के बुलेटिन के मुताबिक, पार्ट टाइम में चार इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स को शामिल किया गया है। इसमें ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग शामिल है। हालांकि, संभावना है कि भविष्य में इसमें और भी कोर्स को बढ़ाया जाएगा। शुरुआत में विश्वविद्यालय को उक्त पाठ्यक्रमों के लिए भी अच्छी संख्या में आवेदन भी मिल रहे हैं।
सप्ताह में 23 घंटे का रहेगा कोर्स
इन पाठ्यक्रमों को पूरा करने के लिए सप्ताह में 23 घंटे का समय तय किय गया है। इसके तहत सोमवार से शुक्रवार शाम छह बजे से लेकर रात नौ बजे तक का समय रखा गया है। वहीं, शनिवार को छात्रों को आराम करने के लिए अवकाश मिल सकेगा। इसके अगले दिन यानी रविवार को सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक कक्षाएं आयोजरति होंगी। विश्वविद्यालय के मुताबिक, बाकि दिनों छात्र सिर्फ तीन घंटे ही कक्षाओं में उपस्थित होंगे, इसलिए रविवार के दिन आठ घंटे की कक्षा रखी गई है। इसमें छात्रों को प्रैक्टिल ज्ञान देने पर भी जोर रहेगा।