प्रियंका उधवानी ने अंशुल पांडे से तोड़ लिया रिश्ता

मनोरंजन जगत की दुनिया बाहर से जितनी खूबसूरत और चकाचौंध भरी लगती है लेकिन वास्तव में देखा जाए तो यह खोखली है। फिल्मी और टीवी सितारों के रिश्ते जितने जल्दी बनते दिखाई देते हैं उससे भी कहीं ज्यादा जल्दी टूटते नजर आते हैं। हालांकि आज भी ऐसी कई जोड़िया हैं जो रिश्तों की मिसाल आज भी पेश करती हैं वहीं, कुछ ऐसे भी हैं जिनके लिए मानो रिश्ते बनाना और खत्म कर देना मात्र एक खिलौना समान हो। आए दिन फिल्मी और टीवी जगत से ब्रेकअप और तलाक की खबरें सुनने मिलती हैं। इसी बीच एक और स्टार टीवी कपल का रिश्ता टूटता नजर आ रहा है।
जी हां, ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम प्रियंका उधवानी और अंशुल पांडे के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं। प्रियंका उधवानी जिन्होंने अक्षरा यानी हिना खान की देवरानी का किरदार निभाया था और उनके पति बने थे अंशुल पांडे। साथ काम करते-करते दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे और फिर एक साल बाद डेट करने लगे लेकिन अब प्रियंका और अंशुल का रिश्ता टूटने की खबरें आ रही हैं। रिश्ता तो टूटता नजर आ ही रहा है, साथ ही प्रियंका ने अंशुल पर धोखा देने के आरोप भी लगाए हैं, वहीं अंशुल पांडे ने इसे गलत करार दिया है।