शहर में ईद की सरगर्मियां, सीएम ने दी बधाई

राजधानी दिल्ली में भी ईद की सरगर्मियां सवेरे ही शुरू हो गईं। लोग ईद उल इजहा की नमाजे के लिए सवेरे ही जामा मस्जिद पहुंच गए। पीएम और दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने लोगों को ईद की बधाई दी है। कल दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने ईद-उल-जुहा की पूर्व संध्या पर दिल्ली वासियों को बधाई दी थी। उन्होंने ईद की तैयारियों के संबंध में मंगलवार को नगर निगम, शहरी आश्रय सुधार बोर्ड, जल बोर्ड व बीएसईएस के अधिकारियों के साथ बैठक कर साफ सफाई और बिजली की नियमित आपूर्ति से संबंधित निर्देश दिए।
बैठक में बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास परियोजनाओं के रखरखाव और वर्तमान योजनाओं की समीक्षा भी की गई। मंत्री ने बीएसईएस को दक्षता प्रबंधन और शिकायत निवारण प्रणाली में सुधार लाने के साथ सघन आबादी क्षेत्र में लटकते बिजली के तारों को बदलने व मरम्मत करने के निर्देश दिए। हुसैन ने कहा कि ईद खुशी और सद्भाव का त्योहार है। जो दिल्लीवासियों द्वारा उल्लास से मनाया जाता है । साथ ही राजधानी की मिश्रित संस्कृति का प्रतिनिधित्व भी करता है।