सिंगापुर : टीकाकरण के बाद भी 75 फीसदी लोग वायरस की चपेट में

सिंगापुर : टीकाकरण के बाद भी 75 फीसदी लोग  वायरस की चपेट में
Spread the love

कोरोना के खिलाफ टीका काफी प्रभावी है। इससे गंभीर रूप से बीमार होने से बचा जा सकता है इस बात की पुष्टि सिंगापुर में मिल रहे संक्रमण के मामलों से हो रही है। यहां पिछले चार सप्ताह के भीतर संक्रमित होने वाले लोगों में 75 फीसदी का टीकाकरण हो चुका है। टीका लगने के कारण ये गंभीर रूप से बीमार नहीं हुए।

इसके साथ ही एक बात और साफ हो गई कि महज टीका लगाने से वायरस के संक्रमण को नहीं रोका जा सकता इसके लिए कोविड सम्मत व्यवहार का पालन करना जरूरी होगा।

पिछले 28 दिनों के दौरान स्थानीय स्तर पर 1,096 लोग संक्रमण की चपेट में आए इनमें से 44 फीसदी यानी 484 लोगों ने टीके की पूरी खुराक ले ली थी जबकि 30 फीसदी ने आंशिक खुराक ली जबकि 25 फीसदी ने टीका लिया ही नहीं।

यहां आठ मामले काफी गंभीर मिले जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी। इन्होंने टीका नहीं लगवाया था। विशेषज्ञों का कहना है कि टीका लगाने के बाद संक्रमण की चपेट में आना का मतलब यह नहीं कि टीके  प्रभावी और असरदार नहीं हैं।

वहीं सिंगापुर ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण नौ अगस्त से 21 अगस्त तक होने वाली नेशनल डे परेड को टाल दिया है और देश अपने 56वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सिर्फ एक रस्मी परेड का आयोजन करेगा।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!