दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत

देश की राजधानी में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दिल्ली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। द्वारका जिले के छावला इलाके में क्लस्टर बस ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। मौके पर बस छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।