इस बार शूटिंग पर दिखा इमोशनल ड्रामा

इस बार शूटिंग पर दिखा इमोशनल ड्रामा
Spread the love

कविता कृष्णमूर्ति व रणधीर कपूर के अनदेखे अंदाज
इंडियन आइडल सीजन 12 सबसे लंबे समय तक चलने वाला म्यूज़िक रियलिटी शो बन चुका है। अलग अलग थीम्स और कॉन्सेप्ट्स के साथ यह शो अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ चला है जहां शो के छह फाइनलिस्ट्स अपने हुनर का दम दिखाएंगे। इस बार शो की शूटिंग पर रणधीर कपूर और कविता कृष्णमूर्ति दिखे और दोनों के लिए शो बनाने वालों ने जो स्क्रिप्ट तैयारी की, उसमें इमोशन और ड्रामा भरपूर रहा।

रणधीर कपूर वाले स्पेशल एपिसोड में उनके नाती तैमूर अली खान यानी सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे ने अपने हाथ से बना एक प्यारा-सा ग्रीटिंग कार्ड भेजा, जिस पर लिखा था, “आई लव यू नाना। टेक केयर।” इस पहल से रणधीर कपूर को भी बड़ा खास एहसास हुआ और उन्होंने कहा, “मुझसे यह शेयर करने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। इस शूटिंग के बाद मैं सीधे जाकर तैमूर से मिलूंगा। जिस तरह सभी ग्रैंडपेरेंट्स अपने नाती-पोतों को, असल से ज्यादा सूद के रूप में पसंद करते हैं, इसी तरह मुझे भी करिश्मा और करीना से ज्यादा अपने नाती-पोते प्यारे हैं, क्योंकि वो मेरे ग्रैंड किड्स हैं।”

वहीं इंडियन आइडल सीजन 12 के वीकेंड एपीसोड में कुमार सानू और कविता कृष्णमूर्ति के साथ ‘दोस्ती स्पेशल एपिसोड’ की भी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस एपीसोड की शूटिंग के दौरान मशहूर गाने ‘मेरा पिया घर आया’ पर सुपरहिट परफॉर्मेंस देने के बाद सायली कांबले को न सिर्फ जजों से, बल्कि स्पेशल गेस्ट्स ने भी स्टैंडिंग ओवेशन दिया। उनकी परफॉर्मेंस के बाद कविता कृष्णमूर्ति ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, “ऐसा लगा जैसे यह (मेरा पिया घर आया) मेरा नहीं, बल्कि आप का गाना है।” इस कमेंट पर सायली कांबले ने कहा, “मैं यकीन नहीं कर सकती कि कविता मैडम जैसी दिग्गज आर्टिस्ट ने मुझे इस तरह का कमेंट दिया है। यह मेरे लिए पूरी दुनिया है। मैं इंडियन आइडल की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया और ऐसी लेजेंड सिंगर के सामने परफॉर्म करने की इजाजत दी।”

कुमार सानू और कविता कृष्णमूर्ति स्पेशल में शनमुख प्रिया ने श्रीदेवी पर फिल्माए गए हिट गाने ‘हवा हवाई’ पर एक जोरदार परफॉर्मेंस दी, जिसे स्वयं कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था। शनमुख प्रिया की परफॉर्मेंस के बाद इस सिंगर ने उनकी बहुत तारीफ की और इस गाने के बोल से जुड़ी एक दिलचस्प बात भी बताई। इस गाने के बोल और इसकी रिकॉर्डिंग के बारे में बात करते हुए कविता कृष्णमूर्ति ने कहा, “इस गाने के पीछे एक छोटी-सी कहानी है। लक्ष्मी जी का महबूब स्टूडियो में एक स्टूडियो है और उन्होंने तीन-चार शब्द कंपोज़ किए थे। जब मैं वहां बैठी हुई थी, तो प्यारेलाल भाई उस समय संगीतकारों को तैयार कर रहे थे। असल में वो चार शब्द थे। जब म्यूजिशियंस ने दरवाजा खोलकर लक्ष्मी जी को नमस्ते किया, तो किसी ने कहा कि ‘अस्सी, तुस्सी’ शब्दों को नोट डाउन करें और इसमें ‘लस्सी, पिस्सी’ को जोड़ें। दूसरे म्यूज़िशियन ने कहा, “यदि हॉन्गकान्ग है, तो किंग कॉन्ग भी होना चाहिए। इसके बाद 1:30 से 2 बजे के बीच जावेद साहब आए और उन्होंने बताया कि पिछली रात उन्हें महसूस हुआ कि ‘मोम्बासा’ आखिरी शब्द होना चाहिए। और यही सारी चीजें गाने की शुरुआत का हिस्सा बन गईं।”

शनमुख प्रिया की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कविता कृष्णमूर्ति ने कहा, “ऐसा लगता है जैसे ये 50 साल से ज्यादा समय से परफॉर्म कर रही हैं। मैडम आप ऐसी लगती हैं, जैसे आपको हॉलीवुड में होना चाहिए। आप एक इंटरनेशनल आर्टिस्ट हैं और मैं यही महसूस करती हूं।” शनमुख प्रिया ने भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “कविता मैम से ऐसे कॉमेंट्स सुनकर मेरा दिन बन गया, असल में मेरी पूरी जिंदगी ही बन गई। उनके कॉमेंट्स मेरे लिए आशीर्वाद की तरह हैं। उनसे सीधे इस तरह के कॉमेंट्स मिलना बहुत बड़ी बात है। कविता मैम बहुत विनम्र हैं और उनका गाया हुआ गीत गाना, वो भी ‘हवा हवाई’, बड़ा चैलेंज था।”

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!