नंबर वन पर अनुपमां का दबदबा कायम

टॉप पांच में शामिल हुआ ये मशहूर रियलिटी शो
टीवी सीरियल की 29वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी बार्क इंडिया ने टीआरपी लिस्ट जारी की है। टीआरपी में कौन सा सीरियल इस वक्त टॉप पर है और किसे टॉप पांच से बाहर निकाल दिया गया है इससे पता चलता है कि किस शो को दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिल रहा है। टीआरपी लिस्ट में इस बार फिर जहां अनुपमां पहले नंबर पर है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बार किस शो ने टॉप पर बनाई अपनी जगह और कौन सा शो रहा सबसे नीचे। इसके साथ ही बताएंगे आपको कि किस धारावाहिक में क्या चल रहा है मजेदार…
अनुपमां
इस बार की तरह भी अनुपमां पहले स्थान पर अपना दबदबा बनाए हुए है। इस हफ्ते भी रुपाली गांगुली अपने अभिनय से दर्शकों को बांधे हुए हैं। कई हफ्तों से लगातार नंबर वन की कुर्सी पर बने हुए शो अनुपमां को इन दिनों अपने जबरदस्त ट्रैक के चलते दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिलहाल अनुपमा, काव्या और वनराज की तिकड़ी दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रही है। ‘अनुपमां’ में अब नए ट्विस्ट आने वाले हैं। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि शाह परिवार की खुशियां एक बार फिर लौटेंगी, लेकिन उनमें सेंध लगाने के लिए काव्या भी तैयार नजर आएगी।
गुम है किसी के प्यार में
अनुपमां की तरह गुम है किसी के प्यार में शो ने भी दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। साई, पाखी और विराट की जुगलबंदी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों एक दिलचस्प मोड़ ले रहा है। इस शो में मेकर्स खूब सारा मसाला डाल रहे हैं जिसके चलते इस शो की टीआरपी काफी ज्यादा है।
इमली
टीआरपी लिस्ट में इस बार तीसरा स्थान इमली को मिला है। स्टार प्लस के सीरियल इमली की कहानी नया मोड़ लेगी। शो में इमली, आदित्य और मालिनी की लव स्टोरी दर्शकों को बांधे हुए है। इन दिनों शो में आदित्य (गश्मीर महाजनी) के अपहरण के साथ एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है। आदित्य के ऑफिस में उसकी तलाश में कुछ लोगों के आने से अफरा-तफरी मच जाती है।
इंडियन आइडल 12
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का 12वां सीजन अब तक का सबसे विवादित सीजन रहा है, लेकिन इसे पसंद भी खूब किया जा रहा है। शो अपने ग्रैंड फिनाले के नजदीक पहुंच चुका है। बात करें इंडियन आइडल की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक शो का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को होने जा रहा है जिसमें कुछ चुनिंदा कंटेस्टेंट्स के साथ म्यूजिक इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार भी शामिल होंगे। इतना ही नहीं बल्कि मेकर्स शो के फिनाले को और भी ग्रैंड बनाने के लिए इसे 12 घंटों तक ऑन एयर करने की तैयारी में हैं।
ये हैं चाहतें
शरगुन कौर लूथरा और अबरार काजी स्टारर शो ‘ये हैं चाहतें’ पांचवें नंबर पर है। शो में दिखाई जा रही कहानी दर्शकों का दिल बहला रही है। ऐसे में इस बार ये शो टीआरपी लिस्ट में पांचवे स्थान पर खुद को बनाए रखने में कामयाब रहा है। सरगुन कौर लुथरा और अबरार काजी की शानदार अदाकारी से सजा यह शो काफी समय के बाद एक फिर से टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 पर आ गया है। इ