बाल्की ने किया फिल्म के पोस्टर का अनावरण

बाल्की ने किया फिल्म के पोस्टर का अनावरण
Spread the love

सिनेमा के दिग्गज कहे जाने वाले अभिनेता, निर्देशक और निर्माता रहे गुरु दत्त की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर आर बाल्की ने अपनी फिल्म के पोस्टर और शीर्षक का अनावरण किया। इस पोस्टर के सामने आने के बाद से अक्षय कुमार इससे काफी प्रभावित हो गए हैं। उन्होंने इस पोस्टर को लेकर ट्वीट किया है। अक्षय ने लिखा, ‘इसे देखने के बाद कोई चुप नहीं रह सकता। मेरे मन में कितने सारे सवाल आ गए। क्या शानदार पोस्टर। इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं’। पोस्टर में गुरु दत्त की तस्वीर के साथ खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं जो काफी रहस्यमयी लग रहे हैं।

सामने आया चुप फिल्म का पोस्टर

आर बाल्की की ये थ्रिलर फिल्म काफी समय से चर्चा में थीं और अब इसके पोस्टर और शीर्षक ने लोगों के बीच खबली मचा दी है। आर बाल्की ने भी अपनी इस फिल्म की घोषणा गुरुदत्त की पुण्यतिथि पर की है जिससे ये और भी खास है। गुरु दत्त ने महज 39 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी और उनके निधन ने इंडस्ट्री को गहरा झटका दिया था।

 

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!