मशहूर अदाकारा रेखा 67 साल की हो गई

मशहूर अदाकारा रेखा 67 साल की हो गई
Spread the love

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा 67 साल की हो गई हैं। जितनी चर्चा फिल्मों में उनके दमदार अभिनय की होती है, उतने ही किस्से और गॉसिप निजी जीवन को लेकर भी सिनेप्रमियों की जुबान पर रहते हैं। रेखा एक है, लेकिन उनसे जुड़े किस्से अनेक हैं! वह जब नंबर वन अभिनेत्री हुआ करती थीं उस वक्त भी रेखा उतनी ही लोकप्रिय थीं, जितनी की अब हैं। उनके जीवन से जुडे सच आज भी लोगों को सही-सही नहीं पता। उनके लव-अफेयर, शादी, ब्रेकअप और मांग में सिंदूर भरने तक की कहानी के बारे में कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है!

रहस्य से लिपटा जीवन जीने वाली रेखा 10 अक्तूबर 1954 को चेन्नई में पैदा हुईं। अपनी दमदार अदाकारी और खूबसूरत अदाओं से दर्शकों के दिलों में राज करने लगीं। कईयों से प्यार किया, शादी हुई, लेकिन कोई भी रिश्ता खास मुकाम तक नहीं पहुंच पाया। जीवन का एक हिस्सा विवादों से ही भरा रहा। धर्मेंद्र से लेकर अमिताभ बच्चन तक कई अभिनेताओं के साथ नाम जुड़ा और फिरअचानक 1990 में  व्यवसायी मुकेश अग्रवाल से शादी रचाकर सबको चौंका डाला। खुशी यहां भी रेखा के कदमों में ज्यादा वक्त तक नहीं टिकी और पति ने एक साल में ही आत्महत्या कर ली। डिप्रेशन में गई रेखा को इंडस्ट्री के ही लोगों ने भला-बुरा क्या नहीं कहा? लेकिन रेखा अपने साथ किस्सों और चुप्पी को लेकर चलती रही। सुभाई घई और अनुपम खेर ने उनको खलनायक तक बता डाला।  लेकिन रेखा ने किसी को भी अपनी आंखों और जिंदगी में झांकने नहीं दिया!  खुद रेखा ने कभी कहा था कि बंबई एक जंगल की तरह था, और वह निहत्थे चल रही थीं।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!