रेड कार्पेट पर बेन एफ्लेक, जेनिफर लोपेज और मैट डेमन

न्यूयॉर्क प्रीमियर इवेंट में रेड कार्पेट पर नजर आए सितारे
प्रीमियर इवेंट में जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ना सिर्फ सबसे खूबसूरत कपल लग रहे थे बल्कि उनके कपड़े भी बेहद शानदार थे। बेन ने काले रंग का वेलवेट सूट पहना हुआ था वहीं जेनिफर ने एब्स बारिंग आउटफिट पहना हुआ था जिसमें कॉपर रंग के क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट शामिल थी। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और किस किया जिसके बाद से इस प्यारे से कपल को देखकर कई फैंस काफी भावुक हो गए।