अली फजल 15 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं।

अली फजल 15 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं।
Spread the love

बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों में किरदार निभाकर फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल करने वाले अभिनेता अली फजल आज 35 साल के हो गए हैं। हर साल अली 15 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। यूपी के लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले अली फिल्मों, वेबसीरीज और इंटरव्यू में अक्सर दिखाई देते रहते हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2008 से की थी। फिल्म द अदर एंड ऑफ द लाइन में वो गेस्ट एपिरिएंस की भूमिका में नजर आए थे। लेकिन उन्हें पहचान थ्री इडियट्स में छोटे से रोल ने दिलाई थी। जहां उन्होंने इंजीनियरिंग के स्टूडेंट का किरदार निभाया था। हालांकि इस किरदार को लेकर कहा जाता है कि वो डिप्रेशन में चले गए थे। आइए जानते हैं अली फजल की वो कहानी जो आप आपने नहीं सुनी होगी।

अली फजल ने हालिया दिनों में अपने हॉलीवुड के प्रोजेक्ट ‘डेथ ऑन द नाइल’ में काम किया है। अली फजल ने अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म साल 2009 में आमिर खान के साथ थ्री इडियट्स में काम किया था। छोटे से रोल में अली ने अपनी पहचान बनाई थी। लेकिन अली ने खुलासा किया कि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद वो डिप्रेशन में चले गए थे।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!