पाकिस्तान को हराने वाले नायकों पर फिल्मों का एलान

पाकिस्तान को हराने वाले नायकों पर फिल्मों का एलान
Spread the love

विजयदशमी का दिन हिंदी सिनेमा में दो बड़ी फिल्मों की सूचनाएं लेकर आया। निर्देशक अनिल शर्मा ने अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा की बतौर हीरो दूसरी फिल्म बनाने का एलान किया। ये फिल्म जी समूह की सुपरहिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेमकथा’ की सीक्वेल के तौर पर बनने जा रही है जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल भी खास भूमिकाओं में होंगी। वहीं, निर्माता निर्देशक आनंद एल राय ने अभिनेता अक्षय कुमार के साथ हैट्रिक जमाते हुए उनके साथ अपनी तीसरी फिल्म बनाने का एलान किया। ये फिल्म भारतीय सेना के जांबाज अधिकारी मेजर जनरल इयान कारडोजो के जीवन पर आधारित होगी। फिल्म में इयान कारडोजो का किरदार अक्षय कुमार करेंगे। इस किरदार के गेटअप में उनकी एक तस्वीर भी विजय दशमी को जारी की गई। जी समूह की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेमकथा’ की सीक्वेल की चर्चा हिंदी फिल्म जगत में गुरुवार से ही शुरू हो गई थी जब सनी देओल और अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी करते हुए इसका खुलासा किया था।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!