सपना चौधरी का गाना ‘चटक-मटक’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

सपना चौधरी का गाना ‘चटक-मटक’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
Spread the love

हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी अपने डांस से सिर्फ हरियाण- पंजाब के लोगों के दिलों पर राज नहीं करती बल्कि देश दुनिया में भी वह अपनी पहचान बना चुकी हैं। ‘हरियाणवी डांस क्वीन’ की एक एक अदा पर लोग मर मिटने को तैयार हैं। कहा जाता है कि जिस गाने में सपना डांस करती दिख जाएं वह पहले से ही हिट माना जाता है। उनके हर गाने पर रिलीज के साथ ही करोड़ों के व्यूज मिल रहे हैं। हाल में ही सपना का गाना ‘चटक-मटक’ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यूट्यूब पर इस गाने को 650 मिलियन बार देखा जा चुका है।

सपना चौधरी के फैंस उनके गाने ‘चटक-मटक’ को करोड़ों बार देख चुके हैं। इस गाने पर सपना चौधरी ने परफॉर्म किया है और जानी मानी सिंगर रेणुका पंवार ने इस गाने को गाया है। इससे पहले रेणुका का ’52 गज का दामन’ खूब लोकप्रिय हुआ था।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!