कंगना : जीत हमेशा सच्चाई की होती है

देशभर में शुक्रवार को विजयादशमी या दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है। मान्यता है कि दशहरे के दिन ही प्रभु श्रीराम ने रावण का संहार किया था, इसलिए इस दिन को विजयादशमी भी कहा जाता है। दशहरे के दिन देशभर में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले फूंके जाते हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड तक के सितारों ने देशवासियों को बधाई दी है। इस पर्व का लोगों के बीच विशेष महत्व है क्योंकि इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है।
कंगना रणौत ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने सभी फैंस को दशहरा की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा- कुछ भी हो, कैसे भी हो, चाहे वक्त लग जाए लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की होती है।