Children’s Day 2021

Children’s Day 2021
Spread the love

बचपन के दिन बेहद खास होते हैं। इन दिनों की यादें सदाबहार होती हैं। ये वक्त ऐसा होता है जब बच्चों को खेलने से फुरसत नहीं होती। लेकिन बॉलीवुड में कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने बचपन से ही अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया। सिर्फ इतना ही नहीं, बचपन में फिल्में करने के बाद भी वह नहीं रुके उम्र बढ़ने के साथ उन्होंने हर तरह की फिल्में भी की और बॉलीवुड पर राज करने लगे। चलिए चिल्ड्रन्स डे के मौके पर जानिए उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने छोटी उम्र से ही फिल्मों में दस्तक दे दी थी।

श्रीदेवी
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने महज 4 साल की उम्र से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। श्रीदेवी 1967  में आई तमिल फिल्म कंधन में बाल कलाकार के रुप में काम किया। जिसके बाद वह कई फिल्मों में दिखीं। 1970 में श्रीदेवी नें मा नन्ना निर्दोशी से तेलुगू डेब्यू किया था। बॉलीवुड में डेब्यू की बात करें तो रानी मेरा नाम फिल्म से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट श्रीदेवी ने काम किया था।

रेखा
रेखा ने एक साल की उम्र से ही एक्ट्रेस की दुनिया में कदम रख दिया था। तेलुगू फिल्म इत्तु गुट्टू में दिखाई दी थीं। जिसके बाद वो साल 1966 की रंगूली रत्लम नामक फिल्म ने नजर आई थी।

ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन ने बतौर बाल कलाकार आशा, आप के दीवाने और भगवान दादा जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया था।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!