सलमानने जय भानुशाली को दिया ‘खाली मटके’ का टैग

बिग बॉस 15 को शुरू हुए छह हफ्ते पूरे होने को आए हैं लेकिन अब भी इस शो में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने अपना खेल शुरू नहीं किया गया है। इस लिस्ट में जय भानुशाली का नाम भी शामिल है। बिग बॉस के घर में जय भानुशाली का खेल किसी को खास पसंद नहीं आ रहा है। सलमान खान जय को कई बार गेम खेलने की सलाह दे चुके हैं। वहीं, अब सलमान खान एक बार फिर जय भानुशाली को गेम मोड में आने की सलाह देते हुए नजर आए हैं। इस दौरान सलमान ने जय को काफी फटकार भी लगाई है।
जय की लगाई सलमान खान ने क्लास
दरअस, वीकेंड का वार में घर में एक टास्क हुआ, जिसमें सभी लोगों ने उमर रियाज को ‘खाली मटके’ का टैग दिया। लेकिन इस दौरान सलमान खान ने सभी को गलत बताते हुए जय भानुशाली को घर का खाली मटका बताया। सलमान खान ने कहा, ‘ये वो इंसान हैं जिसने लॉन्च एपिसोड में कहा था कि मैं अपने आप को शेर मानता हूं। मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा और मुझे घर से चाहे पहले हफ्ते में बाहर निकाल दो या विनर बना दो।’