पत्रलेखा की बहन ने किया जीजा राजकुमार का स्वागत

बॉलीवुड अभिनेत्री पत्रलेखा की शादी के बाद उनकी बहन पर्णलेखा ने अपने जीजा राजकुमार राव के लिए एक बेहद प्यारी इंस्टाग्राम पोस्ट लिखी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में दोनों की शादी की तस्वीर साझा करते हुए परिवार में राजकुमार का स्वागत किया है। पर्णलेखा ने जो तस्वीर साझा की है उसमें नव दंपती राजकुमार और पत्रलेखा के साथ मां पापरी पॉल व भाई अग्निश पॉल भी खुश नजर आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि आप दोनों के प्यार और शादी के पवित्र बंधन के लिए बधाई। राज, परिवार में आपका स्वागत है। हमारे प्रेम और आभार की कोई सीमा नहीं है। मालूम हो कि पर्णलेखा अपनी बहन पत्रलेखा के साथ ही जीजा राजकुमार के भी बेहद करीब हैं।
इसके साथ ही भाई अग्निश ने भी बहन की शादी की दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं जिसमें पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है। उनकी तस्वीर पर राजकुमार और पत्रलेखा ने भी प्यार भरा रिएक्शन दिया है।