कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्मों की वजह से सुर्खियों में आए हुए हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘धमाका’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई, जिसे दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इससे पहले कार्तिक आर्यन फिल्म ‘दोस्ताना 2’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए थे। करण जौहर की इस फिल्म से कार्तिक आर्यन को अचानक बाहर कर दिया था। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने अनाउंमेंट किया था कि कार्तिक आर्यन फिल्म का हिस्सा नहीं है। उन दिनों धर्मा प्रोडक्शन ने इसकी वजह भी नहीं बताई थी जिससे कार्तिक के फैंस काफी निराश हो गए थे। लेकिन अब कार्तिक ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
दरअसल, हाल ही में कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से बाहर किए जाने पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि उन खबरों ने सबसे ज्यादा उनके परिवार को परेशान किया था। कार्तिक ने कहा कि जब फिल्म से रिप्लेस किए जाने की खबरें आई थीं, तब उनका परिवार सबसे ज्यादा एफेक्ट हुआ था। वह इस इंडस्ट्री से नाता रखते हैं और वह अपने काम को लेकर भी काफी फोकस रहते हैं।