लाजपत नगर मार्केट में दिखे आलिया और रणवीर

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके लिए वे दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में शूटिंग कर रहे हैं। इसी सिलसिले में दोनों सेलिब्रिटीज और निर्देशक करण जौहर बीते दिनों लाजपत नगर मार्केट पहुंचे। तीनों को एक साथ लाजपत नगर जैसी सार्वजनिक जगह पर देख फैंस खुशी से पागल हो उठे। लोग आवाज लगाकर और हाथ हिलाकर तीनों का स्वागत कर रहे थे।
हालांकि कुछ ही देर में आलिया, करण और रणवीर मार्केट से निकल गए लेकिन इसी बीच उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस में होड़ मची रही। बता दें कि अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के कुछ सीन्स की शूटिंग दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में की जानी है। इसी वजह से तीनों लोग मार्केट पहुंचे थे।