फीकी रही यशराज फिल्म के गोल्डन जुबली जश्न की शुरुआत

यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ रिलीज के पहले दिन अपने मेकर्स और अपने ब्रांड के अनुरूप बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन नहीं कर सकी। इस फिल्म की पहले दिन से ज्यादा की कमाई तो फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने अपनी रिलीज के 15वें दिन कर डाली है। फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ करीब दो हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ट्रेड को उम्मीद थी कि ये फिल्म पहले दिन करीब पांच करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकेगी। लेकिन, फिल्म की रिलीज को लेकर आखिरी समय तक चली उलझन के चलते फिल्म को पहले एडवांस बुकिंग का नुकसान उठाना पड़ा और शुक्रवार को फिल्म रिलीज हुई तो इसकी कहानी, पटकथा और इसकी पैकेजिंग 16 साल पहले आई फिल्म ‘बंटी और बबली’ के मुकाबले कमजोर साबित हुई।