अनिल कपूर : आज इलाज का आखिरी दिन

अनिल कपूर : आज इलाज का आखिरी दिन
Spread the love

बॉलीवुड के झक्कास अभिनेता अनिल कपूर अपनी फिटनेस और अभिनय दोनों से लोगों के बीच चर्चा में बने रहते हैं।आज के समय में भी अनिल कपूर फिल्मों में इतने शानदार किरदार निभा रहे हैं कि हर कोई उनका दीवाना हो जा रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी वह अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अनिल इन दिनों जर्मनी में हैं और उन्होंने वहां से अपना एक बेहद शानदार वीडियो साझा किया है लेकिन उसके साथ उन्होंने जो कैप्शन में लिखा उससे उनके फैंस को चिंता हो गई।

दरअसल अनिल जर्मनी में अपनी एक पुरानी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं और उन्होंने बताया कि आज उनके इलाज का आखिरी दिन है।अब अनिल की बीमारी और सर्जरी की बात सुनकर फैंस काफी हैरान हो गए और उनसे सवाल भी पूछ रहे हैं।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!