वीआईपी मेंबर्स के आने से नाखुश दिखीं शमिता शेट्टी

बिग बॉस 15 में इस हफ्ते काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों को देखने को मिले। सिंबा नागपाल के बाद जहां एक तरफ बिग बॉस के घर से जय भानुशाली, नेहा भसीन और विशाल कोटियन बेघर हो गए तो वहीं अब घर में वीआईपी मेंबर्स एंट्री हो चुकी है। घर में वीआईपी मेंबर्स रश्मि देसाई, देवोलीना और राखी सावंत के आने के बाद जहां घर का माहौल काफी खुशनुमा हो गया तो वहीं शमिता शेट्टी घर में इन वीआईपी सदस्यों को देखने के बाद खुश नजर नहीं आईं।
एक तरफ जहां घर में सब लोग इन मेहमानों का स्वागत करते हुए नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ शमिता शेट्टी घर में खुद को काफी अकेला महसूस कर रही हैं। दरअसल शमिता का सपोर्ट सिस्टम बनकर घर में आए राकेश बापट पहले ही तबीयत खराब होने की वजह से शो से बाहर चले गए तो वहीं इस हफ्ते उनकी सबसे खास दोस्त नेहा भसीन भी घर से बेघर हो गईं। विशाल कोटियन के जाने से उनकी अन्ना और अक्का की जोड़ी भी टूट गई।