राजकुमार – पत्रलेखा ने मेहमानों को भेजे ‘शादी के लड्डू’

एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने हाल में ही सात फेरे लेकर एक दूसरे को अपना जीवन साथी बनाया है। इस शादी में बॉलीवुड के तमाम सिलेब्स शामिल हुए थे। साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस समेत सिलेब्स ने बधाइयों की बाढ़ लगा दी। लेकिन जो भी सिलेब्स और दोस्त दोनों की शादी समारोह में शिरकत नहीं कर पाए। उनके लिए इस नए जोड़े ने शादी के लड्डू के साथ साथ एक खास नोट भिजवाया है। जिसकी तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।