बालिका वधु में आनंदी की सौतन बनी थीं महिमा मकवाना

सलमान खान की फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ 26 नवंबर को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में सलमान के बहनोई आयुष शर्मा बिल्कुल हटके अंदाज में हैं। जहां सलमान एक सरदार पुलिस अधिकारी के किरदार में है तो वहीं आयुष शर्मा गैंगस्टर के किरदार में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही आयुष ने फिल्म में अभिनेत्री महिमा मकवाना संग रोमांस किया है। महिमा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्होंने पहली बार कैमरा फेस किया है।
आपको शायद याद ना हो लेकिन कई साल पहले आप महिमा मकवाना को पर्दे पर अभिनय करते देख चुके हैं। अगर याद ना आ रहो तो आपको बता दें कि महिमा टीवी के मशहूर सीरियल बालिका वधु में नजर आ चुकी हैं जिसमें अविका गौर ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
साल 2009 में महिमा ने गौरी सिंह के बचपन का किरदार निभाया था जिसे बाद में अंजुम फारुकी और देबोलीना चटर्जी ने निभाया था। इसके अलावा वह टीवी के कई मशहूर शो में बाल कलाकार के तौर पर काम कर चुकी हैं। उन्होंने शो ‘मोहे रंग दे’ से टीवी पर अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद ‘मिले जब हम तुम’, ‘आहट’, ‘दिल की बातें दिल ही जानें’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘रिश्तों का चक्रव्यू’ जैसे कई सीरियल में वह मुख्य और सहायक भूमिका में नजर आईं।