राजीव की इस मस्ती से नाराज हुए घरवाले

राजीव की इस मस्ती से नाराज हुए घरवाले
Spread the love

बिग बॉस 15 अपने आठवें हफ्ते में हैं। जंगलवासी बनकर अपनी शुरुआत करने वाले अब सभी घरवाले घर के अंदर तो रह रहे हैं, लेकिन वो सभी अधिकारों से वंचित हैं। एक तरफ जहां सभी घरवालो को दर्शकों का एंटरटेन करने के लिए वीकेंड के वार में कई बार फटकार पड़ी तो वहीं राजीव अदातिया जबसे घर में आए हैं उन्हें घर का सबसे बड़ा एंटरटेनर माना जाता है। हालांकि जहां उमर के साथ राजीव की दोस्ती हर दिन के साथ अच्छी हो रही है, तो वहीं निशांत को राजीव द्वारा किया गया मजाक बिलकुल रास नहीं आया।

हाल ही में राजीव घर में मस्ती करते हुए नजर आए। वो सभी घरवालों से मजाक कर रहे थे, लेकिन उनके एक मजाक से निशांत इतना गुस्सा हुए कि वो उन पर बुरी तरह से भड़क गए। दरअसल निशांत अपने बेड पर सो रहे थे, उसी दौरान राजीव और उमर ने उनके पास जाकर उन्हें डरा दिया। जिसके बाद निशांत घबरा का उठ गए। निशांत को राजीव का ये बर्ताव बिलकुल भी पसंद नहीं आया और वो राजीव पर भड़क गए।

 

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!