ये डिजाइनर्स तैयार कर रहे खास कपड़ें

बॉलीवुड में शादियों का सीजन जोरों पर हैं और फैंस की निगाहें दो सेलेब्स की शादी पर टिकी हुई हैं। पिछले काफी समय से कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरें चर्चा में हैं। एक तरफ जहां दोनों सितारों ने इस खबर पर चुप्पी साध रखी है तो वहीं उनकी शादी को लेकर तरह तरह की अपडेट सामने आ रही है। विक्की और कटरीना पूरे तामझाम और धूमधड़ाके से शादी करने वाले हैं। उनकी मेहंदी और संगीत सेरेमनी भी होगी जिसमें जमकर हंगामा होगा।
हालांकि जहां पहले कहा जा रहा था कि कटरीना और विक्की सब्यसाची के कपड़े पहनने वाले हैं तो वहीं अब खबर है कि दोनों सितारे सिर्फ एक ही डिजाइनर के कपड़े नहीं पहनेंगे। खबरों की मानें तो मेहंदी के फंक्शन के लिए कटरीना अबू जानी की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनेंगी। वहीं संगीत के फंक्शन के लिए मनीष मल्होत्रा उनके कपड़े तैयार करेंगे। वेडिंग रिसेप्शन के लिए गुची से एक खास सामान आएगा।