थोक बाजार में गिरे टमाटर के दाम

दिल्ली में टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। ओखला थोक सब्जी बाजार में एक टमाटर विक्रेता ने बताया कि देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और आयातित टमाटर की अपर्याप्त मात्रा के कारण कीमतें बढ़ गई थीं। हालांकि आपूर्ति सामान्य होने के साथ कीमतें 35 रुपये प्रति किलोग्राम से 40 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिर गई हैं। आढ़ती कयास लगा रहे हैं कि आने वाले दिनों में दाम और कम हो जाएंगे।